पीटीसी इंडिया बांग्लादेश को करेगी 200 मेगावाट बिजली की आपूर्ति

Wednesday, Oct 10, 2018 - 09:24 PM (IST)

नई दिल्ली: बिजली कारोबार से जुड़ी पीटीसी इंडिया ने बांग्लादेश को 200 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए वहां के पावर डेवलपमेंट बोर्ड के साथ दो नये बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए। पीटीसी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि कंपनी पहले से 290 मेगावाट बिजली बांग्लादेश को आपूर्ति कर रही है। 

मंगलवार को उसने दो नए समझौतों पर हस्ताक्षर किए। ये समझौते अल्पकालीन और 15 साल के लिए दीर्घकालीन आधार पर 200 मेगावाट की आपूर्ति के लिए है। कंपनी अल्पकालीन अवधि के लिए बिजली पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण कंपनी के बिजली पूल से लेगी। वहीं दीर्घकालीन बिजली मीनाक्षी एनर्जी लि. की अयातित कोयला आधारित परियोजना के जरिए की जाएगी। अनुबंध अवधि के दौरान इस सौदे से निर्यात कमाई के रूप में 1.8 अरब डालर प्राप्त होने की उम्मीद है।      

Pardeep

Advertising