बजट में PSU बैंकों में पूंजी डालने पर हो खास फोकस

Monday, Jan 23, 2017 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्लीः आज हम बात करेंगे बजट से बैंकिंग सेक्टर की क्या उम्मीदें हैं। बजट में टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए। साथ ही कॉरपोरेट टैक्स में भी कटौती का एेलान किया जाए। सरकार का पीएसयू बैंकों में पूंजी डालने पर खास फोकस होना चाहिए। दरअसल पीएसयू बैंकों में पूंजी डालने से इकोनॉमी में ग्रोथ मुमकिन है। अगले 3-4 सालों तक पीएसयू बैंकों को करीब 1.8 लाख करोड़ रुपए की जरूरत है, लेकिन पिछले बजट में सिर्फ करीब 24,000 करोड़ रुपए डालने का ही एेलान हुआ।

जानकारी के मुताबिक बजट में अटके हुए प्रोजेक्ट में जहां बैंकों का पैसा लगा हुआ है, ऐसे में प्रोजेक्ट की समीक्षा को लेकर सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। बैंकों को जीएसटी की पूरी जानकारी दी जाए।

Advertising