साउथ MCD के लोगों के लिए अहम खबर, प्रॉपर्टी टैक्स होगा महंगा

Wednesday, Feb 14, 2018 - 12:41 PM (IST)

नई दिल्लीः साउथ एमसीडी एरिया के चारों जोन में रहने वाले लाखों लोगों को अब प्रॉपर्टी टैक्स महंगा पड़ेगा। एमसीडी ने कुल प्रॉपर्टी टैक्स पर 1 फीसदी एजुकेशन सेस लगाया है। इसके अलावा म्युटेशन चार्ज भी 10 गुना अधिक देना पड़ेगा। फॉर्म हाउस में खेती करने वालों को संपत्ति कर का 75 प्रतिशत सर्विस चार्ज देना होगा। हालांकि एमसीडी ने प्रॉपर्टी दरों में कोई वृद्धि नहीं की।

एमसीडी ने साल 2018-19 का जो सालाना बजट प्रस्तावित किया था, उस पर सदन ने कई संशोधन के साथ मुहर लगा दी। एमसीडी ने सालाना बजट में ए और बी कैटिगरी की कॉलोनियों में प्रॉपर्टी टैक्स दरों को 12 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी और सी, डी और ई कैटिगरी के कॉलोनियों में दरें 11 फीसदी से बढ़ाकर 12 और एफ, जी, एच कैटिगरी की कॉलोनियों के लिए टैक्स दरें 7 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी करने का प्रस्ताव पेश किया था, जिसे सदन ने निरस्त कर दिया, लेकिन कुल प्रॉपर्टी टैक्स पर 1 फीसदी एजुकेशन सेस पर मंजूरी दे दी है। इसी तरह प्रफेशनल टैक्स को भी निरस्त कर दिया गया है।

Advertising