सरकार लॉन्च करेगी नया प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन बिकेगी डिफॉल्टर्स की प्रॉपर्टी

Wednesday, Sep 12, 2018 - 12:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार जल्द ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी, जिस पर बैंकों के डिफॉल्टर्स की प्रॉपर्टी ई-नीलामी के माध्यम से बेची जा सकेगी। वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 से 20 लाख रुपए तक का 80 से 85 फीसदी एनपीए पूरी तरह सुरक्षित है और उसके वापस मिलने की पूरी संभावना है।

कुमार ने कहा कि अब प्रॉपर्टीज की ई-नीलामी होगी। सभी बैंकों का एक ही प्लेटफॉर्म होगा। प्रॉपर्टी से संबंधित सभी जानकारियों की जांच करने के बाद पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि जुलाई से सितंबर के बीच की तिमाही में बैंक डिफॉल्टर्स से बड़ी वसूली करें। कुमार ने कहा कि न केवल राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) बल्कि एनसीएलटी के बाहर भी लोग बैंकों का पैसा वापस करने को तैयार है।

Supreet Kaur

Advertising