रिहायशी संपत्ति की बिक्री पहली तिमाही में 8 प्रतिशत बढ़ी

Wednesday, Jul 27, 2016 - 02:34 PM (IST)

मुंबईः देश में रिहायशी संपत्ति की बिक्री में अप्रैल-जून तिमाही में इससे पूर्व तिमाही के मुकाबले 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि एेसे समय  हुई है जब सरकार सस्ते मकान पर जोर दे रही है, ब्याज दर में कमी आ रही है तथा कीमतें स्थिर है।

 

संपत्ति के बारे में परामर्श देने वाली ऑनलाइलन पोर्टल प्रोप टाइगर की रिपोर्ट के अनुसार रिहाशयी मकानों की बिक्री 2016-17 की पहली तिमाही में 8 प्रतिशत बढ़ी।  वहीं 41,000 मकानों के साथ नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं जो पिछली तिमाही जनवरी-मार्च (2015-16) के मुकाबले 14 प्रतिशत वृद्धि को बताती है। अध्ययन में 9 प्रमुख शहरों मुंबई, पुणे, नोएडा, गुरूग्राम, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता तथा अहमदाबाद को शामिल किया गया। इसमें कहा गया है कि सरकार ने जो सस्ते मकान के लिए छूट दी है, उससे इस खंड की परियोजनाओं में हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है। 

Advertising