रियल्टी कम्पनियों को मकानों की मांग फिर जोर पकडऩे की उम्मीद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2016 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रॉपर्टी कारोबार के विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती के फैसले से आवास ऋण की ब्याज दर में गिरावट आएगी जिससे मकानों की बिक्री फिर से जोर पकडऩे की उम्मीद है। क्रेडाई के अध्यक्ष गीतांबर आनंद ने कहा कि रियल्टी क्षेत्र के इस संगठन को बहुत उम्मीद है कि मकान खरीदने वालों को आवास ऋण ब्याज दर में कम से कम 0.50 प्रतिशत की कमी आएगी। 

इससे इस क्षेत्र को मदद मिलेगी। प्रमुख रियल्टी कम्पनी डी.एल.एफ. के सी.ई.ओ. राजीव तलवार ने कहा कि रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती मकानों की मांग बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा संकेत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News