बजट से क्या चाहते हैं प्रोफेशनल्स?

Saturday, Jan 28, 2017 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्लीः आज हम बात करेंगे बजट से प्रोफेशनल्स की क्या उम्मीदें हैं। जानकारी के मुताबिक टैक्स अभी काफी ज्यादा है, ऐसे में 50 फीसदी मुनाफा घोषित करने का प्रावधान बदलना चाहिए और 20-25 फीसदी मुनाफा पर टैक्स लगाना चाहिए। दरअसल अभी प्रोफेशनल्स के खर्च काफी ज्यादा हैं, ऐसे में सरकार को इस मांग पर जरूर विचार करना चाहिए। आर्किटेक्टों का कहना है कि प्रोफेशनल्स के खर्च काफी ज्यादा होते हैं और उनको बहुत सारे खर्च पर छूट नहीं मिलती है। लिहाजा प्रोफेशनल्स के निजी खर्चों पर कुछ राहत मिलनी चाहिए। साथ ही बिजनेस बढ़ाने के खर्च पर कुछ रियायत मिलनी चाहिए।

फैशन प्रोफेशनल की मांग है कि सरकार को कुछ इंसेंटिव देना चाहिए। फैशन को जगह देने के लिए राहत जरूरी है। टेक्नोलॉजी के लिए इंसेटिव मिलनी चाहिए और एक्सपोर्ट से जुडी छूट मिलनी चाहिए। 80 एचएचसी की छूट फिर से मिलनी चाहिए। चार्टर्ड अकाउंटेंट का कहना है कि 50 लाख की ऑडिट लिमिट बढ़नी चाहिए। प्रोफेशनल्स के टर्नओवर को बढ़ाना चाहिए और 1 करोड़ रुपए की ऑडिट लिमिट मिलनी चाहिए।

Advertising