निजी निवेश की रिकवरी अगले साल से शुरू होगीः मॉर्गन

Wednesday, Nov 29, 2017 - 02:08 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी निवेश की वापसी अगले साल से शुरू होगी। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय प्रणाली में मजबूती के बीच कंपनियों के बही खाते की बुनियाद ठोस होगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी के अनुरूप वित्त वर्ष 2019 में सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) की वृद्धि दर बढ़कर 7.5 प्रतिशत हो जाएगी। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि 2018 पहला ऐसा साल होगा जबकि देश में निजी निवेश की पूर्ण वापसी होनी शुरू होगी। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि छह साल तक निजी निवेश खर्च में लगातार गिरावट के बाद निवेशक निजी निवेश में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी निवेश में सुधार तीन कारणों से होगा। पहला कंपनियों का रिटर्न बढ़ने की उम्मीद है, कंपनियों के बही खाते का मजबूत हो रहे हैं और वित्तीय प्रणाली में मजबूती आ रही है। मॉर्गन स्टेनली की अनुमान है कि इस साल वास्तविक जीडीपी की वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहेगी, जो 2018 में 7.5 प्रतिशत पर और 2019 में 7.7 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी।  

Advertising