पीएमसी के ग्राहकों को दी जाएगी प्राथमिकता: रिजर्व बैंक

Saturday, Oct 12, 2019 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने आश्वासन दिया है कि पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक मामले में उसके ग्राहकों और उनकी चिंताओं को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। 

सीतारमण ने शनिवार को एक ट्विट में यह जानकारी देते हुए बताया कि पीएमसी बैंक मामले पर उन्होंने रिजर्व बैंक के गवर्नर के साथ चर्चा की है। केन्द्रीय बैंक के गवर्नर ने उन्हें इस मामले में पीएमसी के ग्राहकों और उनकी चिंताओं को सबसे अधिक प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय ग्राहकों की चिंताओं का पूर्ण समाधान सुनिश्चित करेगा।

उल्लेखनीय है कि गुरूवार को मुंबई में पीएमसी के जमाकर्ताओं ने श्रीमती सीतारमण से भेंट कर उन्हें इस मामले में पहल करने की अपील की थी जिस पर उन्होंने रिजर्व बैंक के गवर्नर से इस पर चर्चा करने और इस मामले का यथाशीघ्र समाधान करने की कोशिश का आश्वासन दिया था। 
 

jyoti choudhary

Advertising