फसल बीमा के लिए प्रस्ताव जमा करने की तारीख 10 अगस्त तक बढ़ाई

Thursday, Aug 04, 2016 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौजूदा खरीफ के फसल मौसम के दौरान मौसम आधारित फसल बीमा योजना पीएमएफबीवाई के तहत फसल बीमा प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तारीख को दस अगस्त तक बढ़ा दिया है। पहले इसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई थी लेकिन राज्यों ने इस नयी पीएमएफबीवाई योजना की अधिसूचना देर से जारी होने का हवाला देते हुए इस तिथि के विस्तार की मांग की थी।

इस साल शुरू हुई पीएमएफबीवाई योजना के तहत किसानों का प्रीमियम उनके खाद्यान्न और तिलहन की फसल के डेढ़ से दो प्रतिशत के बीच नीचे रखा गया है जबकि बागवानी और कपास की फसल के लिए पांच प्रतिशत तक का प्रावधान किया गया है। इस प्रीमियम की कोई अधिकतम सीमा नहीं तय की गई है। इस संबंध में कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशीष कुमार भूटानी ने राज्यों और बीमा कंपनियों को एक पत्र में जानकारी दी।

Advertising