पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर हुई कटौती

Saturday, Nov 03, 2018 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते भारतीय बाजार में शनिवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए। चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 18 से 20 पैसे और डीजल 11 से 15 पैसे सस्ता हुआ। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 19 पैसे घटकर 78.99 रुपए और डीजल 11 पैसे कम होकर 73.53 रुपए प्रति लीटर रह गया। मुंबई में शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमश: 84.49 रुपए और 77.06 रुपए प्रति लीटर रह गए। 



 

दो अन्य महानगरों कोलकाता में पेट्रोल के दाम 80.89 रुपए और चेन्नई में 82.06 रुपए प्रति लीटर रहे। डीजल की कीमत क्रमश: 75.39 रुपए और 77.73 रुपए प्रति लीटर रही। राजधानी से सटे नोएडा में दोनों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम रहने से वहां दिल्ली की तुलना में दाम कम हैं। यहां पेट्रोल 77.14 रुपए और डीजल 71.80 रुपए प्रति लीटर हैं। 

हर दिन हो रही है गिरावट 
इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे की कटौती हुई और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 79.37 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.78 रुपए प्रति लीटर रहा। 



वहीं, दूसरी तरफ मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे की गिरावट हुई थी। हालांकि, डीजल के दाम में कोई भी अंतर नहीं हुआ। इसके बाद देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 84.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.32 रुपए प्रति लीटर हो गया था। 

Anil dev

Advertising