नोटबंदीः दाल की कीमतों में गिरावट

Tuesday, Dec 06, 2016 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्लीः सब्जी के बाद दाल की कीमतों में भी भारी गिरावट आई है। पिछले साल के मुकाबले दाल की कीमतें आधी रह गई हैं। नई अरहर की आवक अभी अगले महीने के बाद से ही शुरू होगी, लेकिन इससे पहले ये 5,000 रुपए के भी नीचे बिकने लगी है।

दरअसल नोटबंदी के बाद दाल की कीमतों में गिरावट बढ़ गई है। खरीफ की बंपर प्रोडक्शन और रबी की बुआई बढ़ने से भी दाल की कीमतों पर दबाव बना है। मंडियों में अरहर का दाम 4,500 रुपए तक लुढ़क गया है। उड़द का थोक दाम 5,600 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया है। मध्य प्रदेश में दाल की बुआई 24 फीसदी बढ़ी है, जबकि राजस्थान में 40 फीसदी बढ़ी है।

Advertising