प्याज के बाद आलू, गोभी और मटर के बढ़ने लगे भाव

Tuesday, Dec 31, 2019 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्लीः प्याज के ऊंचे दाम से तो लोग पहले ही परेशान थे, अब सर्दी के मौसम में आलू, गोभी और मटर के भी भाव चढ़ने से और परेशानी बढ़ गई है।

एक सप्ताह पहले नया आलू 20 रुपए प्रति किलो बिक रहा था वहीं अब शहर के अलग-अलग बाजारों में इसकी कीमत 25 से 30 रुपए प्रति किलो हो गई है। जो मटर 25 से 30 रुपए प्रति किलो थे वे भी अब 40 से 50 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। सर्दी के दौरान गोभी की कीमत 10 से 15 रुपए हो जाती थी लेकिन इस बार 25 और 30 रुपए के आसपास बनी है। वहीं प्याज अब भी 80 से 100 रुपए प्रति किलो है।

व्यापारियों की मानें तो सितम्बर-अक्तूबर में हुई बारिश के कारण मटर और गोभी की खेती बड़े पैमाने पर नष्ट हो गई थी। ऐसे में मांग के अनुरूप आपूर्ति न होने से आलू, मटर और गोभी की कीमत में इजाफा हो रहा है।

Supreet Kaur

Advertising