एक साल में नौ शहरों में इतने बढ़े मकानों के दाम: प्रॉप टाइगर

Monday, Apr 27, 2020 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के नौ प्रमुख शहरों में पिछले एक साल में आवास की कीमतों में नौ फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की गई है। यह वृद्धि बाजार में मांग घटने और जरूरत से अधिक आपूर्ति के बावजूद देखी गई है। 

सलाहकार कंपनी प्रॉप टाइगर ने जारी की रिपोर्ट
संपत्ति सलाहकार कंपनी प्रॉप टाइगर ने इस संबंध में एक रिपोर्ट ‘रियल इनसाइट: जनवरी-मार्च 2020’ जारी की। न्यूज कॉर्प से वित्त पोषित प्रॉप टाइगर की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी-मार्च 2020 के दौरान सात शहरों में मकानों की औसत कीमत बढ़ी है। जबकि एक शहर में यह स्थिर और एक में इसमें गिरावट देखी गई है। 

हैदराबाद में सबसे अधिक बढ़ोतरी
कीमतों में यह वृद्धि पिछले साल की इसी अवधि के संबंध में है। यह रिपोर्ट प्राथमिक बाजार के अपार्टमेंट की कीमतों के आधार पर तैयार की गई है। इसमें एक बार बिकने बाद पुन: बिक्री वाले दाम की वृद्धि शामिल नहीं है। आंकडों के अनुसार, मकान की आधार कीमतों में सबसे अधिक बढ़ोतरी नौ फीसदी हैदराबाद में देखी गई है। यहां कीमतें 5,434 रुपए प्रति वर्ग फुट पहु्ंच गई हैं। 

अन्य राज्यों में इतनी बढ़ी कीमत
इसी तरह अहमदाबाद में मकानों की कीमत छह फीसदी बढ़कर 3,032 रुपए प्रति वर्गफुट, पुणे में चार फीसदी बढ़कर 5,017 रुपए प्रति वर्गफुट, बंगलूरू और कोलकाता में तीन फीसदी बढ़कर क्रमश: 5,275 रुपए प्रति वर्गफुट और 4,134 रुपए प्रति वर्गफुट, मुंबई महानगर क्षेत्र में दो फीसदी बढ़कर 9,472 रुपए प्रति वर्गफुट और नोएडा में एक फीसदी बढ़कर 3,922 रुपए प्रति वर्गफुट पर पहुंच गई है। 

चेन्नई व गुरुग्राम में इतनी हुई कीमत
वहीं चेन्नई में यह कीमत 5,184 रुपए प्रति वर्गफुट के स्तर पर स्थिर रही। जबकि गुरुग्राम में मकान की कीमतें एक फीसदी घटकर 4,893 रुपए प्रति वर्गफुट पर आ गई।
 

jyoti choudhary

Advertising