1 अप्रैल से बढ़ सकते हैं गैस के दाम!

Tuesday, Mar 28, 2017 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्लीः 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है इस दिन से कई अहम बदलाव होंगे। 1 अप्रैल से गैस के दाम में मामूली बढ़ौतरी की जा सकती है। अगर ये बढ़ौतरी होती तो ये पिछले 2 साल में पहली बार होने वाली बढ़ौतरी होगी। सूत्रों के मुताबिक गैस के दाम 2.50 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़कर 2.60-2.80 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू किए जा सकते हैं।

1 अप्रैल से हाईवे पर सफर करना होगा और महंगा

सूत्रों के मुताबिक प्रीमियम गैस के दाम भी बढ़ सकते हैं। प्रीमियम गैस के दाम 5.30 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़कर 5.80 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू किए जा सकते हैं।

1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा कार-बाइक और हैल्थ इंश्योरेंस

Advertising