SGB को समय से पहले छुड़ाने के लिए मूल्य 4,813 रुपए प्रति इकाई: RBI

Tuesday, Feb 08, 2022 - 02:18 PM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि आठ फरवरी को बकाया सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) को तय समय से पहले छुड़ाने के लिए 4,813 रुपए प्रति इकाई के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।

आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, "आठ फरवरी, 2022 को समय से पहले एसजीबी को छुड़ाने के लिए प्रति इकाई 4,813 रुपये का मोचन मूल्य होगा। यह मूल्य 31 जनवरी से चार फरवरी के बीच सोने के बंद भाव के औसत के आधार पर है।" 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) दरअसल सरकारी प्रतिभूतियां हैं और यह भौतिक सोना रखने का एक विकल्प हैं। बॉन्ड भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है।

jyoti choudhary

Advertising