5 दिन बाद फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमतों पर राहत जारी

Tuesday, Jul 23, 2019 - 10:21 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पांच दिन की राहत के बाद तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं जबकि डीजल के दाम पिछले 11 दिनों से स्थिर है। पेट्रोल के दामों में 6 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 73.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

पेट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.41 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 79.02 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 75.87 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 73.19 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 72.23 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 76.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

शहर पेट्रोल की कीमतें (रुपए में) डीजल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 73.41 66.24
मुंबई 79.02 69.43
कोलकाता 75.87 68.31
हरियाणा 73.19 65.45
हिमाचल प्रदेश 72.23 64.25
चेन्नई 76.24 69.96


डीजल की कीमतें
वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 66.24 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 69.43 रुपए, कोलकाता में 68.31 रुपए, हरियाणा में 65.45 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 64.25 रुपए और चेन्नई में 69.96 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

पंजाब में पेट्रोल की कीमतें
वहीं, पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 73.18 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करें तो अमृतसर में पेट्रोल 73.73 रुपए, लुधियाना में 73.69 रुपए और पटियाला में 73.60 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

शहर पेट्रोल की कीमतें (रुपए में)
जालंधर 73.18
अमृतसर 73.73
लुधियाना 73.69
पटियाला 73.60

 

Supreet Kaur

Advertising