अब घर बनाना होगा महंगा, पंजाब में लोहे के दाम बढ़े

Monday, Aug 20, 2018 - 11:00 AM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़ः घर बनाने वाले लोगों को अब जेब और ढीली करनी पड़नी सकती है क्योंकि पिछले 16 दिनों में सरिया काफी महंगा हो गया है। एशिया की सबसे बड़ी लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ में अगस्त महीने के शुरुआत दौर से लेकर अब तक लोहे के दाम में करीब 3400 रुपए प्रति टन की तेजी दर्ज की जा रही है।

3400 रुपए बढ़े लोहे के दाम
गत 2 अगस्त को ब्रांडिड टीएमटी सरिया के दाम 43700 रुपए प्रति टन थे जोकि 18 अगस्त को 3400 रुपए प्रति टन की भारी तेजी के बाद 47100 रुपए प्रति टन पर बंद हुए। दाम कई बार तो दिन में दो-दो बार भी बढ़कर खुलते रहे हैं। 2 अगस्त को सरिया के दाम सुबह 12 बजे के करीब 43700 तथा शाम 5 बजे 44000 रुपए प्रति टन दर्ज हुए। 3 अगस्त को यह दाम 44300, 4 अगस्त को 44600, 6 अगस्त को 44900, 7 अगस्त को 45200, 8 अगस्त को 45400, 9 अगस्त को 45700, 11 अगस्त को 45400, 13 अगस्त को 45300, 14 अगस्त को 45700, 16 अगस्त को 46200, 17 अगस्त को 46900 तथा 18 अगस्त को यह दाम 47100 रुपए प्रति टन पर बंद हुए।

घर बनाना होगा महंगा
गौरतलब है कि किसी भी इमारत के निमार्ण में सबसे अधिक पैसा लोहे पर खर्च होता है तथा मात्र दो सप्ताह में ही सरिया के दाम में 3400 रुपए प्रति टन की तेजी से एक गरीब व्यक्ति का सारा बजट हिल जाता है। भारत से बाहरी देशों को जाने वाली लोहे की मांग में बेहद तेजी है यदि बारिश का मौसम न होता तो यह तेजी 3400 के स्थान पर करीब 7000 को पार कर जाती। बारिश के कारण निर्माण कार्य रुके होने से सरिया की मांग खुल कर नहीं हो रही।

Supreet Kaur

Advertising