सोने के दाम 1 महीने की ऊंचाई पर, क्रू़ड में गिरावट जारी

Tuesday, Mar 28, 2017 - 09:39 AM (IST)

नई दिल्लीः ट्रंप सरकार की नीतियों से डॉलर में कमजोरी बढ़ी हैं, डॉलर इंडेक्स 4 महीने के निचले स्तर पर आते हुए 99.26 के आसपास नजर आ रहा है। मगर सोना चमका है और अंतराष्ट्रीय बाजार में इसका भाव 1 महीने की ऊंचाई पर दिख रहा है। वहीं कच्चे तेल में गिरावट जारी है और ये 51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

सोना
खरीदेंः 28700 रुपए
स्टॉपलॉसः 28550 रुपए
टारगेटः 29000 रुपए

कच्चा तेल
बेचेंः 3150 रुपए
स्टॉपलॉसः 3120 रुपए
टारगेटः 3050 रुपए

Advertising