यूएस मार्केट में दबाव, डाओ 70 अंक टूटकर बंद

Friday, Mar 01, 2019 - 08:50 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः मार्च सीरीज की शुरुआत पर ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एशिया में निक्केई करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। आज कोरिया का बाजार बंद है। वहीं, एजीएक्स निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। लेकिन यूएएस मार्केट में लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिला है।

ट्रंप और किम जोंग की बेनतीजा बैठक के बाद कल के कारोबार में डाओ 70 अंक टूटकर बंद हुआ है।मजबूत जीडीपी आंकड़े से भी यूएस मार्केट नहीं संभला है। चौथी तिमाही में यूएस की जीडीपी ग्रोथ 2.6 फीसदी रही है जिसके 2.2 फीसदी रहने का अनुमान था। कल के कारोबार में डाओ 70 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक भी लाल निशान में ही बंद हुआ।

Isha

Advertising