चीनी मिलों को इथेनॉल पर राहत पैकेज देने की तैयारी

Tuesday, Jan 08, 2019 - 04:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार गन्ना किसानों को राहत देने के लिए चीनी मिलों को इथेनॉल पर दूसरा राहत पैकेज देने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि सितंबर में भी सरकार ने चीनी मिलों को राहत दी थी। बजट से पहले इसकी घोषणा की जा सकती है। चीनी मिलों को इथेनॉल के लिए 10-12 हजार करोड़ रुपये का सॉफ्ट लोन दिया जा सकता है।

सरकार 5 साल के लिए 6 फीसदी पर लोन देगी। मिलों को इथेनॉल की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए पैकेज मिलेगा। नई एथेनॉल मिले लगाने के लिए भी पैकेज मिलेगा। अगली कैबिनेट बैठक में ये फैसला हो सकता है। इसके अलावा चीनी का न्यून्तम बिक्री मुल्य बढ़ाने पर भी हो रहा है।

Isha

Advertising