प्रधान का ONGC के मेहसाणा ब्लाक से कच्चा तेल उत्पादन बढ़ाने पर जोर

Friday, Aug 23, 2019 - 11:05 AM (IST)

गुजरातः केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अहमदाबाद के समीप मेहसाणा ब्लाक से उत्पादन बढ़ाने को लेकर बृहस्पतिवार को ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) के अधिकारियों के साथ बैठक की। 

प्रधान ने कहा, ‘‘देश में मेहसाणा ओएनजीसी की तटीय क्षेत्र स्थित सबसे बड़ी तेल उत्पादक ‘परिसंपत्ति' है। हम इस इकाई से हर साल करीब 20 लाख मीट्रिक टन कच्चे तेल का उत्पादन करते हैं। मैं उत्पादन बढ़ाने के लिए ओएनजीसी के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा हूं।''

मंत्री के अनुसार वह यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि गुजरात सरकार के नियमों के तहत ओएनजीसी मेहसाणा के स्थानीय लोगों को काफी रोजगार दे। प्रधान इस दौरान मेहसाणा के बेचारजी भी गये। ओएनजीसी ने वहां ‘पॉलीमर फ्लडिंग' की पायलट परियोजना लगाई है। यह तेल ‘रिकवरी' बढ़ाने की एक प्रक्रिया है।
 

jyoti choudhary

Advertising