जनता के गले नहीं उतरा Prada का पेपर किल्प, ट्विटर पर उड़ रहा मजाक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 03:24 PM (IST)

न्यूयॉर्कः पराडा कंपनी ने चांदी के पेपर किल्प (जिसे मनी किल्प का नाम दिया गया है) बनाई है। इस किल्प की कीमत 185 डॉलर रखी गई है। अगर सरकारी दफतर में जाएं तो 13,300 पेपर किल्प पर यह राशि खर्च हो सकती है।

ट्विटर पर उड़ रहा है मजाक
पराडा के इस मनी किल्प को बार्ने द्वारा 185 डॉलर में बेचा जा रहा है। यह किल्प 6.25 सेंटीमीटर लंबा और 2.25 सेंटीमीटर चौड़ा है। वास्तव में यह किल्प तभी उपयोगी होगा अगर अाप नियमित रुप से रोजाना लगभग $ 186 नकद के रुप में कमाते हैं। ट्विटर पर लोग इससे इतने प्रभावित नहीं हो रहे हैं और इसका मजाक उड़ा रहे हैं।
PunjabKesari
एक ट्विटर यूजर ने कहा कि 185 डॉलर में एक पेपर किल्प? अपनी सारी जिंदगी में एक पेपर किल्प के लिए मैं इतना नहीं कमा सकता। एक अन्य यूजर ने कहा कि अगर मैं यह पेपर किल्प खरीदता हूं तो यह हमेशा के लिए मेरे पास नहीं रहेगा। इस किल्प को अगर आप अपने बजट के अनुसार खरीदना चाहते हैं तो बार्ने पर 2 किल्पस 150 डॉलर पर बिक रहे हैं। पराडा ने यह पेपर किल्प बनाकर इसे महंगी चीजों की श्रेणी में जोड़ दिया है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News