डॉलर के मुकाबले पौंड 31 साल के न्यूनतम स्तर पर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2016 - 07:09 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के समय को लेकर चिंताओं के बीच ब्रिटेन की मुद्रा पौंड की विनिमय दर आज अमेरिकी डालर के मुकाबले 31 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई। कारोबारियों के अनुसार ब्रिटेन का पौंड कारोबार में यूरोपीय मुद्रा यूरो के मुकाबले भी 3 साल के न्यूनतम स्तर पर है। हालांकि लंदन का मानक एफटीएसई शेयर सूचकांक शुरूआती कारोबार में 16 महीने के उच्च स्तर 7,000 अंक के उपर खुला। 

मार्च 2017 से शुरू होगा ब्रेक्सिट 
- ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा ने मार्च 2017 से यूरोपीय यूनियन से बाहर निकलने की प्रोसेस शुरू करने का एेलान किया था। 
- उस समय डॉलर के मुकाबले पाऊंड 1.28 पर पहुंच गया था। 
- बता दें कि इस साल जून में जनमत संग्रह हुआ था।
- ब्रिटेन के यूरोपीय यूनियन से बाहर निकलने के फैसले के बाद पाऊंड रिस्की एसेट बन गया है जिसके बाद विदेशी निवेशक पाऊंड में बिकवाली कर रहे हैं। 
- बेक्सिट के बाद ब्रिटेन में विदेशी निवेश घटने की आशंका भी जताई जा रही है।. 
- भारत की बड़ी कंपनियों जिनका ब्रिटेन में एक्सपोरजर है उन पर ब्रेक्सिट का निगेटिव असर पड़ने की संभावना है। आईटी, फार्मा और ऑटो कंपनियों पर इसका निगेटिव असर पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News