आलू, प्याज और टमाटर के दामों में गिरावट के आसार नहीं

Saturday, Feb 18, 2017 - 09:20 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने चालू वर्ष में प्याज उत्पादन 5.8 प्रतिशत घटकर 197.13 लाख टन रह जाने का अनुमान व्यक्त किया है जबकि आलू और टमाटर के उत्पादन में मामूली वृद्धि होने की उम्मीद है। उत्पादन के अनुमानित आंकड़ों से साफ है कि आलू, प्याज और टमाटर के दामों में आने वाले दिनों में गिरावट के आसार नहीं है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी किए गए पहले अनुमान के अनुसार फसल वर्ष (जुलाई से जून) में प्याज उत्पादन 197.13 लाख टन होने का अनुमान व्यक्त किया गया है जबकि पिछले वर्ष वास्तविक उत्पादन 209.31 लाख टन का हुआ था। उत्पादन में गिरावट आने की वजह वर्ष 2016-17 में खेती का रकबा घटकर 11.88 लाख हैक्टेयर रह जाना है जो पिछले वर्ष 13.20 लाख हैक्टेयर था। प्याज उत्पादन में किसी तरह की कमी के कारण इसकी घरेलू आपूर्ति और प्याज की कीमतों पर दबाव बढऩे की संभावना है।

कुल सब्जी उत्पादन में होगी मामूली कमी
टमाटर का उत्पादन इस वर्ष अधिक यानी 438.83 लाख टन होने की उम्मीद है जो पिछले वर्ष 434.17 लाख टन का हुआ था। कुल सब्जी उत्पादन वर्ष 2016-17 में 1,685 लाख टन रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। यह उत्पादन पिछले वर्ष 1,690 लाख टन का हुआ था।

फलों का होगा उत्पादन अधिक 
फलों में आम का उत्पादन वर्ष 2016-17 में 192.18 लाख टन होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष 186.43 लाख टन का हुआ था। केले का उत्पादन इस वर्ष अधिक यानी 304.39 लाख टन रहने का अनुमान है जो पिछले वर्ष 291.35 लाख टन का हुआ था। चालू वर्ष में कुल फलों का उत्पादन 917.28 लाख टन होने की उम्मीद है जो पिछले वर्ष 901.83 लाख टन का हुआ था। देश का कुल बागवानी उत्पादन 2,873 लाख टन होने की उम्मीद है जो पिछले वर्ष 2,861 लाख टन का हुआ था।

Advertising