करंसी बैन का आलू पर असर, 2 रुपए प्रति किलो पहुंचा

Wednesday, Nov 16, 2016 - 11:17 AM (IST)

जालंधरः देश में करंसी पर लगे बैन का असर आलू की नई फसल पर नजर आने लगा है। किसान भी कैश के संकट से जूझ रहा है, लिहाजा आलू की खुदाई करने वाले मजदूरों की दिहाड़ी के लिए उसके पास पैसा नहीं है। 

मार्कीट में कैश की किल्लत के चलते किसान आलू की खुदाई नहीं कर रहे, लिहाजा मंडी में नया आलू कम आ रहा है। हालांकि नया आलू बाजार में आते ही पुराने आलू के भाव 2 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। किसान के बोली पर बिकने वाले पुराने आलू का दाम मंगलवार को मंडी में 2 से 6 रुपए किलो रहा। पुराना शुगर फ्री आलू 12 से 14 रुपए जबकि नया आलू 10 से 14 रुपए किलो के हिसाब से बिका। फिलहाल होशियारपुर की फसल मंडी में आ रही है और फसल का अधिकतर हिस्सा दिल्ली की मंडी में जा रहा है। अगले कुछ दिन बाद जालंधर की फसल मंडी में आने के बाद दाम और ज्यादा लुढ़क सकते हैं। गत माह पुराने आलू का थोक भाव 6 से 10 रुपए प्रति किलो था। 

Advertising