GST से पोटाश उवर्रक हो सकते हैं महंगे

Thursday, Jun 01, 2017 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्लीः माल एवं सेवाकर (जी.एस.टी.) की उंची दर, सब्सिडी में कटौती और वैश्विक स्तर पर कीमतों में वृद्धि के चलते पोटेशियम क्लोराइड (म्यूरिएट ऑफ पोटाश-एम.ओ.पी.) की खुदरा कीमत बढ़ने की संभावना है।

मौजूदा समय में एम.ओ.पी. की बिक्री 11,000 रुपए प्रति टन की दर पर होती है। जुलाई 2016 में वैश्चिक बाजार को देखते हुए इसे घटाकर 5,000 रुपए प्रति टन कर दिया गया था। इंडियन पोटाश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पी. एस. गहलौत ने कहा, ‘‘एम.ओ.पी. की कीमत में इस वर्ष बढ़ौत्तरी की संभावना है क्योंकि उवर्रकों की लागत में संभावित बढ़ौत्तरी हुई है। लागत इसलिए बढ़ सकती है क्योंकि सरकार ने उवर्रकों के लिए जी.एस.टी. की दर 12 प्रतिशत तय की है।’’

उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सरकार के इस मद में सब्सिडी कटौती करने और वैश्विक बाजार में कीमत बढ़ने से कंपनियां एम.ओ.पी. की खुदरा कीमत में संशोधन के लिए मजबूर हो सकती हैं। गहलौत ने कितनी कीमत वृद्धि होगी उस बारे में कुछ नहीं बताया और कहा कि उवर्रक मंत्रालय इस पर विचार करेगा।

Advertising