साल 2020 के पहले दिन पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 41,300 के पार बंद

Wednesday, Jan 01, 2020 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्लीः 2020 के पहले सेशन में बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा है। निफ्टी आज 14.05 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 12182.50 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 52.28 यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 41,306.02 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान 41,443.52 तक पहुंचा था।

मिडकैप शेयरों का आउटपरफॉर्मेंस भी जारी रहा। खबरों के दम पर अडानी ग्रुप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। पावर और शुगर शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। हालांकि बैंक शेयरों में दबाव का कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 95 अंकों की तेजी के साथ 41349 पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंकों की तेजी के साथ 120202 पर खुला। दोनों इंडेक्स पर एलऐंडटी के शेयर टॉप गेनर्स में प्रमुख रहे।

एक्सिस बैंक के शेयर में 0.5% तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 27 और निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। भारती एयरटेल और लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों में 1-1 फीसदी तेजी आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाइटन 0.7-0.7 फीसदी चढ़े। एक्सिस बैंक 0.5% और इन्फोसिस 0.4% ऊपर आए।

कोल इंडिया में 0.6% गिरावट
दूसरी ओर आयशर मोटर्स का शेयर 1% लुढ़क गया। इंडसइंड बैंक में 0.8% गिरावट आई। कोल इंडिया 0.6% और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.4% नीचे आ गया। एचसीएल टेक, सन फार्मा, बजाज ऑटो और एनटीपीसी के शेयरों में 0.1% से 0.3% तक नुकसान देखा गया।
 
2019 के आखिरी कारोबारी दिन बाजार का हाल
मंगलवार यानी 2019 के आखिरी दिन सेंसेक्स 304.26 अंक (0.73%) लुढ़ककर 41,253.74 पर बंद हुआ और निफ्टी 87.40 अंकों (0.71%) की गिरावट के साथ 12,168.45 पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,607.49 का ऊपरी स्तर तथा 41,184.73 का निचला स्तर छुआ था। बीते पूरे साल की बात करें तो सेंसेक्स में 14% की तेजी दर्ज की गई।

jyoti choudhary

Advertising