अब राशन की दुकान से गरीबों को मिलेगी सस्ती दाल, 50% तक कम होंगे दाम

Wednesday, Jul 11, 2018 - 01:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आने वाले समय में राशन की दुकानों पर दालें भी मिलने लगेगी। केंद्र सरकार देश के 200 जिलों में राशन की दुकानों पर दाल बेचने की व्यवस्था लाने पर विचार कर रही है। इन 200 जिलों में वही जिले शामिल होंगे, जो पोषण के मामले में पिछड़े हैं।

हर महीने मिल सकती है 2 किलो दाल
खबरों के मुताबिक सरकार के सामने दो चुनौतियां हैं। एक तरफ उसके पास दालों का काफी ज्यादा भंडार पड़ा है और दूसरी तरफ उसे कुपोषण को दूर करने के लिए भी कदम उठाने हैं। ऐसे में सरकार राशन की दुकानों का सहारा लेकर दालों को बाजार भाव से 50 फीसदी कम दाम पर बेचने की व्यवस्था ला सकती है। इसके तहत हर महीने 2 किलो दाल दिए जाने का प्रस्ताव लाने पर विचार किया जा रहा है।

चुनाव से पहले लागू हो सकती है स्कीम
पिछले साल 55 लाख टन दाल का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। ऐसे में वह इसे खपाने के लिए चुनाव से पहले इस व्यवस्था को लागू कर सकती है। इस स्कीम के जरिए सरकार 7 करोड़ परिवारों को फायदा दे सकती है।

Supreet Kaur

Advertising