डिपुओं में लगेंगी POS मशीनें, उपभोक्ताओं को मिलेंगे डिजिटल राशनकार्ड

Tuesday, Nov 29, 2016 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्लीः जालसाजी रोकने के लिए सस्ते राशन के 4,500 डिपुओं में राज्य सरकार नए साल से प्वाइंट आफ सेल (POS) मशीनें लगाएगी। सरकार सूबे के करीब 18.5 लाख उपभोक्ताओं को डिजिटल राशनकार्ड देगी, जिसे मशीन में स्वैप करना पड़ेगा।

कार्ड स्वैप होते ही परिवार के सदस्यों और राशन का ब्यौरा मशीन की स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसके बाद राशन लेने या न लेने की एंट्री हो जाएगी। सरकार ने POS मशीनों के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे, जिसमें चार कंपनियों ने हिस्सा लिया।

खाद्य आपूर्ति मंत्री जी.एस बाली ने बताया कि राशनकार्ड एटीएम की तर्ज पर होगा। मंत्री ने कहा कि मशीनें लगने से सस्ते राशन का फर्जीबाड़ा खत्म हो जाएगा। बता दें कि सूबे में 18.5 लाख उपभोक्ता डिपुओं से सस्ता राशन लेते हैं।

Advertising