डिफॉल्टर्स की लिस्ट में शामिल होगा PNB, अगर 31 मार्च तक नहीं किया यह काम

Monday, Mar 26, 2018 - 10:34 AM (IST)

नई दिल्लीः नीरव मोदी कांड के बाद पंजाब नेशनल बैंक की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। खबरों के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक को 31 मार्च तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यू.बी.आई.) को 1000 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान नहीं करने पर  डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाएगा। यह पूरा मामला पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जारी 1000 करोड़ के एलओयू पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के भुगतान का है।

सरकार को देना पड़ेगा दखल
जानकारों के मुताबिक पंजाब बैंक के डिफाल्टर होने से बचाने के लिए सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को इस मामलें में हस्तक्षेप करना पड़ सकता है। अगर सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा इस मामलें में जल्द हस्तक्षेप कर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बैकिंग इतिहास में यह पहला मामला होगा जब कोई एक बैंक देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक को डिफॉल्टर की सूची में डालेगा।

Punjab Kesari

Advertising