बाजार से 5,000 करोड़ रुपए जुटाएगा PNB

Friday, Sep 22, 2017 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पी.एन.बी.) ने बाजार से 5,000 करोड़ रुपए की इक्विटी पूंजी जुटाने की योजना बनाई है। बैंक इस राशि का इस्तेमाल अपनी वृद्धि के लिए करेगा। हालांकि, पी.एन.बी. ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह यह राशि सरकारी हिस्सेदारी बेचकर जुटाएगा या अतिरिक्त टियर-एक बांड जारी कर जुटाएगा। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल की 27 सितंबर को बैठक होने जा रही है जिसमें इस पर फैसला किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि बैंक बासेल तीन जरूरतों के लिए 5,000 रुपए की इक्विटी पूंजी जुटाने पर विचार करेगा।

चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में पी.एन.बी. का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 343.40 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 14,468.14 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,475.41 करोड़ रुपए रही थी।     
 

Advertising