PNB घोटालाः मोदी-चोकसी के खिलाफ PMLA कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

Saturday, Mar 03, 2018 - 03:47 PM (IST)

मुंबईः पंजाब नेशनल बैंक में हुए11,400 करोड़ रुपए के महाघोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। मुंबई की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने आज आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। फिलहाल दोनों आरोपी देश से बाहर हैं।

करोड़ों की संपत्ति जब्त
बता दें कि पीएमएलए कोर्ट के जज एमएस आजमी ने मंगलवार को ईडी के विशेष वकील हितेन वेनेगांवकर की नीरव मोदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी। हालांकि इससे पहले सीबीआई की ओर से जारी किए गए वारंट का जवाब देते हुए नीरव मोदी ने साफ कह दिया था कि वह विदेश में व्‍यस्त हैं इसलिए वह भारत नहीं आ सकते हैं। ईडी ने पिछले दिनों बड़ी कार्रवाई करते हुए मेहुल चोकसी की 41 अचल संपत्तियों को जब्त किया है। जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई स्थित 15 फ्लैट और 17 ऑफिस, कोलकाता स्थित शॉपिंग मॉल और अलीबाग में चार एकड़ जमीन पर बना फार्महाउस शामिल हैं। इन संपत्तियों की कीमत करीब 1217 करोड़ रुपए बताई गई है।
 

Advertising