PNB का मुनाफा 2% बढ़ा, NPA में आई कमी

Friday, Nov 03, 2017 - 10:57 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 2 फीसदी बढ़कर 560.6 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 549.4 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में पीएनबी की ब्याज आय 3.5 फीसदी बढ़कर 4015.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में पीएनबी की ब्याज आय 3879.8 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में पीएनबी का ग्रॉस एनपीए 13.66 फीसदी से घटकर 13.31 फीसदी रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में पीएनबी का नेट एनपीए 8.67 फीसदी से घटकर 8.44 फीसदी रहा है।

रुपए में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में पीएनबी का ग्रॉस एनपीए 57,721 करोड़ रुपए से घटकर 57,630 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में पीएनबी का नेट एनपीए 34,573 करोड़ रुपए से घटकर 34,570 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में पीएनबी की प्रोविजनिंग 2608.7 करोड़ रुपए के मुकाबले 2441 करोड़ रुपए रही है, जबकि वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में पीएनबी ने 1954 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग की थी।

Punjab Kesari

Advertising