PNB को दूसरी तिमाही में 507 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

Tuesday, Nov 05, 2019 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में 507.06 करोड़ रुपए रहा। पीएनबी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपए का बड़ा घाटा हुआ था।

पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 15,556.61 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,035.88 करोड़ रुपए थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) मौजूदा वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल कर्ज की 16.76 फीसदी रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17.16 फीसदी थी। फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान आलोच्य तिमाही में घटकर 3,253.32 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7,733.27 करोड़ रुपए रहा था।

Supreet Kaur

Advertising