PNB ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, घटाईं सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें

Tuesday, Aug 31, 2021 - 04:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: पंजाब नेशनल बैंक ने  अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने बचत खाते में जमा पर ब्याज दर में कटौती कर दी है यानी कि अब आपको अपने सेविंग अकाउंट पर कम ब्याज मिलेगा। ये बदलाव  1 सितंबर 2021 से लागू हो जाएंगे। बैंक के इस फैसले का असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर पड़ेगा।


चेक करें डीटेल्स 

  • 100 करोड़ रुपये से कम के डिपाॅजिट पर 3 से घटाकर 2.9 प्रतिशत ब्याज
  • 0.10% की हुई कटौती
  • 100 करोड़ से अधिक के निवेश पर 2.90% ब्याज 
  • नई दरें नए और पुराने ग्राहकों पर होगी लागू 
  • एफडी पर 2.9% से 5.25% तक मिलता है ब्याज 
  • वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहस 3.40% से 5.75% तक ब्याज 
  •  

यह जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है। बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 3 फीसदी से घटाकर 2.90 फीसदी करने का फैसला किया है।  बता दें कि हाल ही में देश के सबसे बड़ सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को घटाने का फैसला किया था। SBI ने ब्याज दर को घटाकर सालाना 2.70 प्रतिशत कर दिया है। 


SBI और PNB  सेविंग अकाउंट पर ब्याज देने के मामले में बाकी बैंकों से काफी पीछे हैं। IDBI, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा इनसे ज्यादा ब्याज देते हैं। कोटक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक तो सेविंग्स अकाउंट पर सालाना 4 से 6 परसेंट तक ब्याज देते हैं। केनरा बैंक भी सेविंग बैंक अकाउंट पर 2.90 परसेंट से 3.20 परसेंट तक ज्यादा ब्याज देता है। 

vasudha

Advertising