डिजिटल लेनदेन के मामले में पीएनबी शीर्ष पर: वित्त मंत्रालय रिपोर्ट

Sunday, Aug 26, 2018 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) डिजिटल लेनदेन के मामले में देश का शीर्ष सरकारी बैंक बन गया है। पीएनबी ने आज कहा कि वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) की रिपोर्ट में डिजिटल लेनदेन के आधार पर उसे पहले नंबर का सार्वजनिक बैंक बताया गया है। पीएनबी ने बयान में कहा कि डिजिडल लेनदेन के क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के लिए उसे देश के पूरे बैंकिंग क्षेत्र में छठवें स्थान पर रखा गया है। 

गौरतलब है कि बैंक इस समय चर्चित नीरव मोदी ऋण घोटाने से जूझ रहा है। बैंक ने कहा, 'डीएफएस के हालिया निष्कर्ष के आधार पर, पीएनबी डिजिटल लेनदेन में देश का शीर्ष सरकारी बैंक है। बैंक डिजिटल इंडिया पहल को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।' सरकारी की ओर से बैंक को 71 अंक दिए गए हैं, जो कि प्रदर्शन की उच्चतम श्रेणी है। पीएनबी का तकनीकी खामियों के चलते रद्द हुये लेनदेन का अनुपातकुल लेनदेन का मात्र 0.83 प्रतिशत है जो एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। 
 

jyoti choudhary

Advertising