अब ग्राहकों से लॉकर देखने का शुल्क नहीं लेगा PNB

Sunday, Aug 21, 2016 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक (पी.एन.बी.) ने अपने ग्राहकों को सहूलियत देते हुए उनका अपना लॉकर देखना मुफ्त कर दिया है। इससे पहले ग्राहक एक साल में 12 बार ही अपनी शाखा में अपना लॉकर में सामान रख सकते थे या निकाल सकते थे। इससे ज्यादा बार के लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना होता था। 

 

बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि इस बदले नियम के बाद अब उसके ग्राहक एक साल में जितनी बार चाहें उतनी बार अपना लॉकर देख सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। यह नया नियम एक अगस्त, 2016 से लागू हो चुका है। अधिकारी ने कहा कि एेसी सुविधा देने वाला पी.एन.बी. पहला सरकारी बैंक है।  इससे पहले 12 बार से ज्यादा बार लॉकर देखने पर पी.एन.बी. अपने ग्राहकों से 50 रुपए हर बार का शुल्क लिया करता था। 

Advertising