संपत्ति बेचने की योजना बना रहा है PNB

Monday, Feb 19, 2018 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्‍लीः पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले के चलते पीएनबी ने मार्च तक अपनी कुछ संपत्ति बेचने की योजना बनाई है। इसमें कुछ ऐसे कार्यालय हैं जिनका अभी इस्‍तेमाल नहीं हो रहा है। बैंक को उम्‍मीद है कि इस बिक्री से वह 500 करोड़ रुपए जुटा सकेगी।

कई कार्यालय की प्रॉपर्टी खाली
सूत्रों का कहना कि बैंक के पास कई ऐसी कार्यालय की प्रॉपर्टी हैं, जिनका अभी इस्‍तेमाल नहीं हो रहा है। इस फिक्‍स एेसेट को बेचा जा सकता है। अगर प्रॉपर्टी के सही दाम मिले तो मार्च के अंत तक इन प्रॉपर्टी को बेचा जा सकता है। चालू वित्त वर्ष में पीएनबी अपनी सहयोगी कंपनी पीएनबी हाउसिंग की 5.9 फीसदी हिस्‍सेदारी बेच चुका है। इस बिक्री से बैंक को 1,321 करोड़ रुपए मिले थे। इसके अलावा पीएनबी ने अपनी आसेट मैनेजमेंट कंपनी की हिस्‍सेदारी बेचकर 125 करोड़ रुपए जुटाए थे। इस प्रकार बैंक इस चालू वित्‍त वर्ष में 1450 करोड़ रुपए जुटा चुकी है।

Advertising