PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस श्रेणी में बढ़ी ब्याज दरें

Friday, Feb 02, 2018 - 10:58 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज थोक जमा पर ब्याज दरों में 1.35 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। थोक जमा की श्रेणी में एक करोड़ या उससे अधिक की राशि की जमाएं आती हैं। बैंक ने कहा कि सशोधन के बाद 46-179 दिनों की सावधि जमा पर ब्याज दर 1.35 प्रतिशत बढ़कर 6.25 प्रतिशत हो गई है।

नई ब्याज दरें आज से प्रभावी हुई है। इसी तरह 180 दिन से एक साल से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत की गयी है। पहले यह दर 5 प्रतिशत थी। एक साल और उससे अधिक की परिपक्वता अवधि पर ब्याज दर 0.75 प्रतिशत बढ़ाई गई है।  इससे पहले देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने थोक जमा पर ब्याज दरें बढ़ायी थीँ।  

Advertising