PNB हाउसिंग विभिन्न चरणों में बांड जारी कर जुटाएगी 10,000 करोड़ रुपए

Wednesday, Oct 16, 2019 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्लीः पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस कई चरणों में बांड जारी कर 10,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। शेयर बाजार को उपलब्ध कराई जानकारी में कंपनी ने बुधवार को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 24 अक्टूबर को होगी। इस दौरान चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा की जाएगी। वहीं कोष जुटाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल सुरक्षित और असुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। निदेशक मंडल विभिन्न चरणों में कुल 10,000 करोड़ रुपए के डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा सकता है। 

jyoti choudhary

Advertising