PNB हाऊसिंग ने स्वरोजगार में लगे उपभोक्ताओं को आमदनी बढऩे के साथ EMI बढ़ाने का विकल्प दिया

Friday, Feb 17, 2017 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्लीः पीएनबी हाऊसिंग फाइनैंस ने स्वरोजगार में लगे एेसे उपभोक्ताओं जिन्होंने 50 लाख रुपए या अधिक का कर्ज ले रखा है, के लिए एक लचीली मासिक किस्त (ईएमआई) योजना पेश की है। इसके तहत शुरूआत में उपभोक्ता कम ईएमआई दे सकते हैं और बाद में अपनी आमदनी बढऩे के साथ वे ईएमआई को धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं।   

आवास वित्त क्षेत्र की कंपनी ने स्वरोजगार वाले पेशेवरों के लिए ‘स्टेप अप ईएमआई कार्यक्रम’ पेश किया है। कंपनी ने कहा है कि इसका मकसद उपभोक्ताओं से बोझ कम करना है क्योंकि उन्हें शुरूआत में कम मासिक किस्त का भुगतान करना होगा। पीएनबी हाऊसिंग फाइनैंस ने बयान में कहा, ‘‘आय बढऩे के साथ ईएमआई धीरे-धीरे बढ़ेगी। इससे वे बेहतर तरीके से मासिक किस्त का प्रबंधन कर सकेंगे।’’   

बयान में कहा गया है कि ग्राहकों को 3 बार मासिक किस्त बढ़ाने का मौका मिलेगा और बकाया राशि का शेष अवधि के लिए परिशोधन किया जाएगा। पीएनबी हाऊसिंग फाइनैंस के व्यवसाय प्रमुख और महाप्रबंधक शाजी वर्गीज ने कहा, ‘‘इस सुविधा के साथ हम उनका बोझ कम करना चाहते हैं और एेसी सुविधा देना चाहते हैं जिससे वे अपने सपनों का घर सुगमता से खरीद सकें। हालिया ब्याज दरों में कटौती के बाद बाजार खरीद के अनुकूल बना है।’’  

कंपनी संपत्ति पर ऋण में भी स्टेप अप सुविधा का लाभ देगी। यह सेवा आवास ऋण और संपत्ति पर ऋण दोनों के लिए होगी। इसमें ऋण की राशि 50 लाख रुपए से शुरू होगी।  

Advertising