पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने जुटाए 20 करोड़ डॉलर

Sunday, Oct 07, 2018 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्लीः आवास ऋण प्रदान करने वाली पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने विदेशी वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के जरिए 20 करोड़ डॉलर यानी 1470 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने बयान में कहा कि इस वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को स्वत: मंजूरी मार्ग से ईसीबी के जरिए सालाना 75 करोड़ डॉलर तक जुटाने की अनुमति दी है। 

इस पूंजी का उपयोग सामान्य कारोबारी गतिविधियों में किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि इस कोष से न केवल नकदी की स्थिति बेहतर होगी बल्कि परिसंपत्ति एवं देनदारी प्रबंधन (एएलएम) को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी। 

jyoti choudhary

Advertising