PNB हाउसिंग फाइनेंस का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 48% बढ़कर 347 करोड़ रुपए

Tuesday, Jul 25, 2023 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्लीः पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 48 प्रतिशत बढ़कर 347 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रवर्तित इस आवास वित्त कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 235 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 1,412 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,708 करोड़ रुपए हो गई। 

कंपनी की ब्याज आय जून, 2022 के 1,299 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,667 करोड़ रुपए हो गई। इस आवास वित्त कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 1,261 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,101 करोड़ रुपए था। कंपनी की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार देखा गया। तिमाही के अंत में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 3.76 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 6.35 प्रतिशत पर थीं। इसी तरह शुद्ध एनपीए घटकर 2.58 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4.26 प्रतिशत था। 

jyoti choudhary

Advertising