PNB हाउसिंग फाइनेंस में 74% तक विदेशी निवेश को शेयरधारकों की मंजूरी

Sunday, Jul 29, 2018 - 10:23 AM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की गृह ऋण कारोबार इकाई पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरधारकों ने कंपनी में विदेशी निवेश सीमा को मौजूदा 24 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 फीसदी करने की मंजूरी दे दी है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसकी सालाना आम बैठक में अधिकतम 90,000 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा शेयर धारकों ने 45,000 करोड़ रुपए अंकित मूल्य के गैर-परिवर्तनकारी डिबेंचर जारी करने की भी अनुमति दे दी है। 

हालांकि, कंपनी ने इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की है। कंपनी द्वारा भेजी जानकारी में कहा गया है कि वह ‘‘विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा कंपनी के इक्विटी शेयर पूंजी में निवेश् की सीमा को 24 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने का प्रस्ताव करती है।’’ पंजाब नेशनल बैंक और कार्लेले समूह की पीएनबी हाउसिंग में कम से कम 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया को शुरू करने की योजना है।  

jyoti choudhary

Advertising