PNB का ग्राहकों के लिए अलर्ट:  जल्द ही बदल लें अपना चेकबुक, नहीं तो बंद हाे जाएगा लेन-देन

Thursday, Sep 09, 2021 - 01:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्क:  सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक( PNB) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है। अगर आपने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की मौजूदा चेक बुक को रिप्लेस नहीं  किया है तो जल्द करवा लें, क्याेंकि 1 अक्टूबर के बाद आप इन चेकबुक से कोई लेन-देन नहीं कर सकेंगे। 


ऐसे करें अप्लाई 

  • बैंक के ब्रांच में जाकर नया चेकबुक कर सकते हैं अप्लाई
  • ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए भी हो सकता है अप्लाई
  • पीएनबी वन और एटीएम के जरिए  भी कर सकते हैं अप्लाई। 
  • बैंक के टोल फ्री नंबर 18001802222 पर भी मिल सकती है जानकारी 

 

पीएनबी ने  ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। PNB ने ट्वीट कर लिखा कि  1 अक्टूबर 2021 से ई-ओबीसी और ई-यूएनआई की अपनी पुरानी चेक बुक बंद हो जाएगी, जल्द हीअपना चेकबुक बदल लें। इसके साथ ही चेकबुक किन माध्यमों से बदल सकते हैं इसकी जानकारी भी दी गयी है। बैंक ने एक टोल फ्री नंबर 18001802222 भी जारी किया है। इस नंबर पर फोन कर चेकबुक के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।

 

1 अप्रैल 2020 को ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पीएनबी के साथ विलय किया गया था। अब दोनों बैंक के ग्राहक से लेकर ब्रांच तक सबकुछ पीएनबी के अधीन है। नए चेक बुक पर पीएनबी के आईएफएससी और एमआईसीआर कोड लिखे होंगे। पीएनबी ने बताया है कि  नये चेकबुक को अप्लाई करने के लिए आपको बैंक आने की भी कोई जरूरत नहीं है। 

vasudha

Advertising