PNB के प्रमुख सुनील मेहता SFIO के समक्ष पेश

Wednesday, Mar 07, 2018 - 02:18 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता आज गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) के समक्ष पेश हुए। मेहता को 12,700 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले से जुड़े मामले में बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किया गया था। इससे पहले कल एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी एसएफआईओ के समक्ष पेश हुए थे। यह कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच शाखा है।

धोखाधड़ी जांच कार्यालय के करीब 31 बैंकों को बुलाने की उम्मीद है, जिन्होंने हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की कंपनियों को कर्ज दिया है। आरोप है कि चौकसी और मोदी ने फर्जी गारंटी पत्रों (एलओयू) के आधार पर भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं कर्ज हासिल किया। सीबीआई अब तक इस मामले पीएनबी और मोदी एवं चौकसी से जुड़ी कंपनियों के पूर्व और मौजूदा अधिकारियों समेत दर्जन भर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।         

Advertising