PNB को 261.9 करोड़ का मुनाफा, एन.पी.ए.में भी सुधार

Tuesday, May 16, 2017 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में पी.एन.बी. यानि पंजाब नेशनल बैंक को 261.9 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में पी.एन.बी. को 5367 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में पी.एन.बी. की ब्याज आय 33 फीसदी बढ़कर 3683.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में पी.एन.बी. की ब्याज आय 2767.7 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में पी.एन.बी. का ग्रॉस एनपीए 13.7 फीसदी से घटकर 12.53 फीसदी रहा है।

जनवरी-मार्च तिमाही में पीएनबी का नेट एन.पी.ए. 9.09 फीसदी से घटकर 7.81 फीसदी रहा है।  चौथी तिमाही में रुपए में पी.एन.बी. का ग्रॉस एन.पी.ए. 55,627.5 करोड़ रुपए के मुकाबले 55,370.5 करोड़ रुपए रहा है। चौथी तिमाही में रुपये में पी.एन.बी. का नेट एन.पी.ए. 34,993.5 करोड़ रुपए के मुकाबले 32,702 करोड़ रुपए रहा है। जनवरी-मार्च तिमाही में पी.एन.बी. की प्रोविजनिंग 2562 करोड़ रुपए से बढ़कर 5753.5 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 9878 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में पी.एन.बी. की अन्य आय 1845 करोड़ रुपए से बढ़कर 3102 करोड़ रुपए रही है।

Advertising