प्लायवुड उद्योग को जीएसटी दर घटाये जाने की उम्मीद

Monday, Sep 04, 2017 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्ली : प्लायवुड, प्लायबोर्ड, फायबरबोर्ड एवं पाटिकल बोर्ड उद्योग ने उम्मीद जतायी है कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद अपनी अगली बैठक में इस उद्योग पर कर की दर को 28 प्रतिशत से कम कर 18 प्रतिशत कर देगी। फेडरेशन ऑफ इंडियन प्लायवुड एंड पैनल इंडस्ट्री के अध्यक्ष सज्जन भजनका ने कहा,‘‘प्लायवुड, फायरबोर्ड एवं पाटिकल बोर्ड उद्योग को जीएसटी दर 28 प्रतिशत से कम कर18 प्रतिशत किये जाने की काफी उम्मीदें हैं।’’उन्होंने कहा,‘‘हमारे सदस्यों ने कई मंत्रियों से मुलाकात की हैं और उन्हें आश्वस्त किया गया है कि हमारी दुर्दशा पर ध्यान दिया जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि हैदराबाद में नौ सितंबर को होने वाली जीएसटी की आगामी बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।’’ 

उल्लेखनीय है कि उत्तर भारत के प्लायवुड कारोबारियों ने जीएसटी की घोषणा और क्रियान्वयन का काफी विरोध किया है। नॉर्थ इंडिया प्लायवुड मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि कर के इस कदर भारी दबाव से अधिकांश छोटे कारोबारियों को काम-काज छोडऩा पड़ेगा।      

Advertising