एयर इंडिया की परिचालन से बाहर 17 विमानों को पुन: उड़ाने की योजना

Tuesday, Jul 23, 2019 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की लंबे समय से परिचालन से बाहर 17 विमानों को अक्टूबर अंत तक वापस परिचालन में लाने की योजना है। कंपनी के प्रमुख अश्वनी लोहानी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने मरम्मत तथा रख-रखाव के लिए पर्याप्त धन नहीं होने के कारण इन 17 विमानों को चार महीने से लेकर एक साल तक के लिए परिचालन से बाहर कर दिया था। 

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक लोहानी ने सोमवार को कहा, ‘‘हम लंबे समय से परिचालन से बाहर 17 विमानों को अक्टूबर अंत तक वापस लाना चाहते हैं।'' योजना के तहत इनमें से आठ विमानों को अगस्त के अंत तक परिचालन में वापस लाया जाएगा। इन आठ विमानों में चार ए320, एक बोइंग747, एक बोइंग777 और दो बोइंग787 शामिल है। उन्होंने कहा कि यदि कंपनी को मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए समय पर पैसा मिल गया तो शेष बचे नौ विमानों को अक्टूबर अंत तक परिचालन में ले आया जाएगा। ये नौ विमान ए320 हैं। 

jyoti choudhary

Advertising